दूसरे टेस्ट में हनुमा की जगह उमेश को मौका- Loktantra Ki Buniyad

पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में गुरुवार को टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया और प्लेइंग-XI में हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को जगह मिली। (देखें- IND vs SA:दूसरा टेस्ट, स्कोरकार्ड ) कैप्टन कोहली ने इसके पीछे की वजह भी टॉस जीतने के बाद बताई। उन्होंने कहा, 'टॉस जीतना और फिर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा है। संभावना है कि पहले दिन विकेट बल्लेबाजी के मुफीद रहेगा और दूसरे-तीसरे दिन से इसमें बदलाव होगा।'विराट ने कहा, 'हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। यहां सतह थोड़ा सख्त है, इसलिए इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को मजबूती देने के लिए पांचवें गेंदबाज को मौका दिया गया है। यह केवल गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए है।' माना जा रहा था कि भारत इस मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरेगा। उमेश यादव और कुलदीप को मौका मिलने की संभावन थी, लेकिन बारिश के चलते पिच पेसरों के लिए फायदेमंद हो सकती है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने एक पेसर को मौका दिया और डैन पीट की जगह एनरिक नोर्तजे को शामिल किया। फाफ डु प्लेसिस ने महाद्वीप में लगातार नौवीं बार टॉस हारा है। भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में 203 रनों से जीता था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment