खुर्शीद के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत- Loktantra Ki Buniyad

महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव आते ही कांग्रेस के अंदर कलह की शुरुआत हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर पार्टी के अंदर ही बगावती सुर निकल रहे हैं। राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं किसी दूसरे के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह सच है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है। कांग्रेस का भविष्य अधर में बता दें कि राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा था कि हमारे नेता राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद को छोड़कर चले जाने से पार्टी का भविष्‍य अधर में पड़ गया है। कांग्रेस की जो हालत है उसमें वह अपना भविष्‍य तय नहीं कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता (राहुल गांधी) अध्यक्ष पद छोड़ कर चले गए हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी हार के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई। इस पर खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अंदर एक खालीपन पैदा हुआ है। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी हार के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई। इसपर भी खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांदी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अंदर एक खालीपन पैदा हुआ है। हमारे नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मौजूदा वक्त में पार्टी ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि कांग्रेस अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है। मोदी-चिनफिंग की कश्मीर समेत कई अहम मुद्दों पर मामल्लापुरम में होगी 11 को दो दिवसीय वार्ता मोदी-चिनफिंग की कश्मीर समेत कई अहम मुद्दों पर मामल्लापुरम में होगी 11 को दो दिवसीय वार्ता यह भी पढ़ें गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संजय निरूपम भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर कई आरोप लगाए हैं। मल्लिकार्जुन पर तंज कसते हुए संजय निरुपम ने कहा था कि ऐसे महान रणनीतिकार तो कांग्रेस को ही निपटा देंगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment