महाराष्ट्र में सहयोगियों के बीच सत्ता संघर्ष, राज्यपाल से अलग-अलग मिले फडणवीस-शिवसेना नेता - Maharashtra Politics

हरियाणा में सरकार के गठन के बाद अब रुख महाराष्ट्र की ओर है. जहां पर सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. दिवाली के अगले दिन महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर संघर्ष तेज हुआ, सोमवार सुबह पहले शिवसेना और फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग राज्यपाल से मिलने पहुंचा. जिसने दोनों पार्टियों के बीच चल रही तनातनी को और भी हवा दे दी.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. महाराष्ट्र की सत्ता की चाबी फिलहाल एनसीपी के हाथों में नजर आ रही है. ऐसे में शरद पवार बीजेपी या शिवसेना में जिसके साथ खड़े हो जाएं, सत्ता का सिंहासन उसका है. इसके बावजूद शरद पवार से लेकर एनसीपी के तमाम नेता सरकार बनाने से ज्यादा विपक्ष में बैठने को लेकर सहमत हैं. एनसीपी अगर अपने स्टैंड पर कायम रहती है तो शिवसेना से पास बीजेपी के साथ सरकार बनाने के सिवा कोई और विकल्प नहीं बचेगा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment