विराट कोहली का खास मुकाम, बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे तेज 5000 रन

कोलकाता टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार नए रेकॉर्ड बना और तोड़ रहे हैं। विराट ने एक रेकॉर्ड शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भी बनाया। रन मशीन विराट जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी को उतरे तो उन्होंने यहां एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट कोहली अब बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि कमाने वाले वह दुनिया के छठे कप्तान बने हैं। इस दौड़ में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा है।पहले एशियाई कप्तान बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली अब एकमात्र भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई कप्तान भी बने हैं। विराट ने बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर की 86वीं पारी में ही यह मुकाम हासिल कर लिया। पॉन्टिंग को पछाड़ा रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और यह उनकी 86वीं पारी है। इस उपलब्धि को अपने नाम करने के लिए भारतीय कप्तान को आज 32 रन की दरकार थी। ऐसा है रेकॉर्ड कप्तान टीम बतौर कप्तान 5000 रन के लिए पारियां विराट कोहली भारत 86 रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया 97 क्लाइव लॉयड वेस्ट इंडीज 106 ग्रीम स्मिथ आईसीसी/साउथ अफ्रीका 110 एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 116 स्टीफन फ्लेमिंग न्यू जीलैंड 130 शतक लगाया तो भी रेकॉर्ड अगर विराट इस टेस्ट में अपना सैकड़ा भी पूरा कर लेते हैं तो वह एक और रेकॉर्ड को रिकी पॉन्टिंग से छीनकर अपने नाम कर लेंगे। बतौर कप्तान विराट का यह 20वीं सेंचुरी होगी और फिलहाल पॉन्टिंग और विराट 19 शतकों के साथ बराबरी पर हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment