बालासाहेब ठाकरे होते तो BJP इतनी हिम्मत दिखाती?- Loktantra Ki Buniyad

महाराष्ट्र की सियासत हर दिन करवट बदल रही है. सहयोगी बीजेपी से बगावत का रुख अपनाने वाली शिवसेना शरद पवार की एनसीपी के प्रति काफी नरम नजर आ रही है. एनसीपी भी शिवसेना को उसी अंदाज में वेलकम कर रही है. अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते और नवनिर्वाचित विधायक रोहित पवार ने शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तारीफ की है और कहा है कि अगर वो जिंदा होते तो क्या बीजेपी इतनी हिम्मत दिखा पाती. शिवसेना-बीजेपी में मनमुटाव और नए उभर रहे समीकरणों के बीच कर्जत-जामखेड से एनसीपी विधायक रोहित पवार ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में रोहित ने बालासाहेब की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो आज जिंदा होते तो क्या बीजेपी इतनी हिम्मत दिखाती? पोस्ट में रोहित ने क्या लिखा दरअसल, रोहित पवार ने इसके पीछे बीजेपी और शिवसेना के बीच सत्ता की भागीदारी को लेकर हुए वादे को वजह बताया. रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'चुनाव से पहले बीजेपी ने शिवसेना के साथ समान सत्ता साझा करने का वादा किया. लेकिन अब बीजेपी अपने शब्दों से मुकर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो क्या बीजेपी इतनी हिम्मत दिखाती? क्या 5 साल सरकार चला पाएगा गठबंधन ? रोहित पवार ने कहा कि एक नागरिक के नाते सरकार गठन में देरी से मैं चिंतित हूं. अब सवाल ये भी उठ रहा है कि दोनों दलों के बीच जो दूरियां पैदा हुईं हैं, उसके बाद क्या पांच साल बीजेपी-शिवसेना गठबंधन स्थाई सरकार दे पाएगा? रोहित पवार ने आगे कहा, 'जनता देखेगी कि बीजेपी शिवसेना के लिए फिर मुश्किलें पैदा करने जा रही है.' उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है अगर दोनों दलों के बीच शादी तय होने के वक्त इतनी समस्या है तो इनका भविष्य कैसे खुशी से गुजर पाएगा?
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment