रघुराम राजन ने सीतारमण को जवाब दिया, कहा- मेरा आरबीआई गवर्नर का दो तिहाई कार्यकाल भाजपा के समय रहा

रघुराम राजन। ( फाइल फोटो)नई दिल्ली. रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि आरबीआई गवर्नर के तौर पर मैंने केवल 8 महीने कांग्रेस के शासनकाल में सेवाएं दी। मेरे 26 महीने के दो तिहाई कार्यकाल में केंद्र में भाजपा सरकार थी। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार में आरबीआई गवर्नर के तौर पर रघुराम राजन के कार्यकाल को बैंकिग क्षेत्र का सबसे बुरा समय बताया था। हालांकि, आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीतिक चर्चा नहीं करना चाहते मगर वास्तविकता ये है कि मैंने अपने कार्यकाल में खराब ऋण और एनपीए कम करना शुरू किया, जो अभी तक जारी है। इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। मैंने जब रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभाला था तो बैंकों पर खराब ऋण और गैर लाभकारी संपत्ति (एनपीए) का बोझ बढ़ गया था। ‘गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में भी सुधार हो’ रघुराम ने कहा कि बुरे दौर से गुजर रहे गैर बैकिंग वित्तीय क्षेत्र में भी सुधार और रिकैपिटलाइजेशन लागू करने की जरूरत है। अगर मजबूत विकास चाहिए तो वित्तीय प्रणाली को दुरुस्त करना होगा। इससे पूर्व रघुराम राजन ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पर बेहतर काम नहीं किया क्योंकि सरकार केंद्रीयकृत थी। सरकार की अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए सतत एवं स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment