संजय राउत बोले- अजित पवार पर पहले से था शक, शरद पवार को भी दिया धोखा

मुंबई. शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता के लिए अपने चाचा और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) को धोखा दिया है. शनिवार सुबह अचानक सरकार बनने के बाद राउत ने कहा कि अजित पवार की बॉडी लैंग्वेज पर उन्हें लगातार शक हो रहा था. राउत ने कहा, 'कल 9 बजे तक अजित पवार हमारे साथ बैठक में थे. अचानक गायब हो गए. वो हमसे नजर मिलाकर बात भी नहीं कर रहे थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज ही अलग थी. शरद पवार को भी ये महसूस हो गया था. थोड़ी देर में अजित पवार बाहर चले गए थे और उनका फोन बंद हो गया था.' संजय राउत ने इसके साथ ही कहा कि घटनाक्रम से शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी और बीजेपी ने महाराष्ट्र की जनता से धोखा किया है. उन्होंने कहा, 'अजित पवार ने महाराष्ट्र की पीठ में खंजर घोपा, इससे शरद पवार का कोई संबंध नहीं है. ये धोखा महाराष्ट्र की जनता और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हुआ है. सत्ता और धन का दुरुपयोग किया गया. अंधेरे में पाप होता है, चोरी होती, व्यभिचार होता है. जिस तरह से अंधेरे में शपथ दिलाई गई, इससे शिवाजी महाराज के नाम को बदनाम किया गया है.'राउत ने इसके साथ ही अजित पवार के खिलाफ लगे आरोपों की याद दिलाते हुए कटाक्ष किया कि 'जिसकी जगह आर्थर रोड जेल होनी चाहिए. वह महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बन गया.' बता दें कि शरद पवार ने भी नई सरकार के गठन के बाद कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा 'ये अजीत पवार का निजी फैसला है, एनसीपी का नहीं. यह साफ करना चाहता हूं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं.' तमाम अटकलों और कयासों के बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार गठन में कामयाब हो गई है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर से शपथ ले ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलवाई. साथ ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment