साइबेरिया में बर्फ हटी तो दंग रह गए वैज्ञानिक, मिला ICE AGE का कुत्ता

रूस के वैज्ञानिक उस समय हैरान रह गए जब साइबेरिया के याकुत्सक में बर्फ हटने पर उन्हें एक प्यारा सा जीव मिला. इस जीव का शरीर पूरी तरह से संरक्षित था. इसके बाल, दांत और नाक पूरी तरह से सुरक्षित हैं. रूसी वैज्ञानिकों ने जब डीएनए टेस्ट के जरिए इसकी कार्बन डेटिंग कराई तो पता चला कि यह करीब 18 हजार साल से बर्फ के नीचे दबा है. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह कुत्ते का बच्चा है या भेड़िये का.रूसी वैज्ञानिकों की मदद स्वीडन के वैज्ञानिक भी कर रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि परमाफ्रॉस्ट कंडीशन में होने की वजह से इसका शरीर इतना सुरक्षित बच पाया. जब कोई जीव-जंतु दो साल से ज्यादा समय के लिए जीरो डिग्री तापमान से नीचे रहता है तो उसे परमाफ्रॉस्ट कहते हैं. वैज्ञानिक मानते हैं कि वर्तमान कुत्ते भेड़ियों की ही घरेलू प्रजाति है. इसे लेकर नेचर मैगजीन में 2017 में लेख भी प्रकाशित हुआ था. वर्तमान घरेलू कुत्तों का जैविक इतिहास 20 से 40 हजार साल पुराना है.इसका नाम रखा गया है डोगोर. यानी याकुतियन भाषा में डोगोर का मतलब होता है दोस्त. यह नाम रूसी वैज्ञानिकों ने रखा है. जांच में पता चला कि यह एक नर है.वैज्ञानिकों ने जांच में पाया कि जब यह कुत्ते का बच्चा बर्फ में दबा तब इसकी उम्र मात्र दो महीने थी. ऐसा भी हो सकता है कि यह कुत्ते और भेड़िये के बीच की कोई प्रजाति हो.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment