महाराष्ट्र: विभाग बंटवारे का फॉर्मूला तय, NCP-कांग्रेस को मिले ताकतवर मंत्रालय

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) के इस्तीफे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में इन तीनों पार्टियों ने 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' का खाका भी लगभग तैयार कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक किसी भी पार्टी ने 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम' के बारे में तो कुछ नहीं बताया है; लेकिन सूत्र दावा कर रहे हैं कि मंत्री पदों के बंटवारे पर तीनों पार्टियों में सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम' के तहत शिवसेना को 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री पद मिल सकते हैं. वहीं, उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना पहले ही तय हो चुका है. एनसीपी और कांग्रेस को क्या मिलेगा? सूत्रों का कहना है कि शिवसेना को सीएम का पद देने के एवज में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को गृह विभाग मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस को राजस्व विभाग देने पर सहमति बन गई है. सूत्रों के कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी को डिप्टी सीएम पद भी मिलेंगे. एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही जा रही है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक डिप्टी सीएम पर कोई फैसला नहीं लिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालय का बंटवारा अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा.इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद Indian Express की एक खबर के मुताबिक, शिवसेना के 8 और कांग्रेस-एनसीपी से 9-9 नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. शिवसेना की तरफ से मंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटिल के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बाला साहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार, केसी पाडवी, विश्वजीत कदम, यशोमती ठाकुर, सतेज बंटी पाटिल, सुनील केदार मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा एनसीपी से धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, अनिल देशमुख, दिलीप पाटिल, मकरंद पाटिल और राजेश टोपे को भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. विधायकों ने ली शपथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने बुधवार सुबह 8 बजे विधायकों को शपथ दिलवाना शुरू किया. समारोह शुरू होने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस, अशोक चव्हाण और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ले ली. इसके साथ ही अन्य विधायकों ने भी शपथ ली. वहीं, उद्धव ठाकरे गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment