लंदन में भारतीय मूल के अफसर ने लीड किया था ऑपरेशन, पांच मिनट में ढेर हुआ PAK आतंकी

ब्रिटेन में हुए टेरर अटैक में पुलिस ने जिस आतंकी उस्मान खान को मार गिराया है वो पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश नागरिक है. इसी के बरक्श इस हमले का एक दूसरा पक्ष ये है भी कि ब्रिटिश पुलिस की जिस टीम पर इस आतंकी हमले से निपटने का जिम्मा था उसके चीफ भारतीय मूल के जांबाज पुलिस अधिकारी नील बासू थे. दो देश, दो चेहरे नील बासू ब्रिटेन में आतंकवादी दस्ते के खिलाफ ऑपरेशन के लिए बनाई गई टीम के चीफ हैं. नील बासू स्कॉटलैंड यार्ड के काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख हैं और उन्हें अस्सिटेंट कमिश्नर का पद मिला हुआ है. ब्रिटेन की पुलिस को स्कॉटलैंड यार्ड कहा जाता है. ब्रिटेन में 2019 के सबसे प्रभावशाली एशियाई लोगों की सूची में मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आतंकवाद-निरोधक प्रमुख नील बासू को शामिल किया गया था. नील बासू ने कहा कि पुलिस को लगभग 13.58 मिनट दोपहर में लंदन ब्रिज पर हमले की सूचना मिली. तत्काल वहां कई सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गईं, इनमें इमरजेंसी सर्विसेज, लंदन पुलिस के अधिकारी और मेट्रोपोलिटन अधिकारी शामिल थे. उस्मान खान पाकिस्तानी मूल का नागरिक है, उसने अपना बचपन पाकिस्तान में बिताया था, जहां वो अपनी मां के साथ रहता था. उस्मान खान आतंकवाद के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका था, इस वक्त वह पैरोल पर बाहर था. उस्मान खान जनवरी 2012 में इंग्लैंड के आतंकवाद अधिनियम 2006 के तहत आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया गया था. उस पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की कोशिश का दोष सिद्ध हुआ था. नील बासू की टीम ने किया PAK आतंकी को ढेर 28 साल के उस्मान खान ने शुक्रवार को लंदन ब्रिज पर चाकू लेकर कोहराम मचा दिया था. इस शख्स ने लगभग पांच लोगों को चाकू मार दिया, इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए थे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही ब्रिटेन की एंटी टेरर पुलिस वहां पहुंच गई और पांच मिनट में उसे ढेर कर दिया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment