मध्य प्रदेश: सीधी बस हादसे में 48 शव बरामद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक


 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ‘‘भयावह'' बस दुर्घटना को लेकर मंगलवार को शोक जताया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले में सुबह एक बस पुल से नहर में गिर गई. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया, ‘‘अब तक बाणसागर नहर से 48 शवों को बाहर निकाला गया है.'' उन्होंने कहा कि बस को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है और इसमें अब एक भी शव नहीं है. कितने यात्री अब भी लापता हैं, इस बारे में पूछे जाने पर कुमावत ने कहा, ‘‘इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.'' उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गये हैं. मोदी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना भयावह है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल है.'' 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment