कुछ इस तरह हुई 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाने की शुरुआत



 हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे संग मस्ती, मजाक करते हैं. मूर्ख बनाते हैं।


पर क्या आप जानते हैं कि अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई।


ऐसा कहा जाता है कि पहला अप्रैल फूल डे साल 1381 में मनाया गया था। इसके पीछे मजेदार वाक्या है। एक बार इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई की घोषणा की।


इसमें कहा गया कि सगाई के लिए 32 मार्च 1381 का दिन चुना गया है। लोग बेहद खुश हो गए और जश्न मनाने लगे।


पर, बाद में उन्हें ऐहसास हुआ कि ये दिन तो साल में आता ही नहीं। 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल को तभी से मूर्ख दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हो गई।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment