बिहार के 2 लुटेरे डेढ़ करोड़ कैश, ढाई किलो सोना, 56 किलो चांदी के साथ पकड़ाए


 

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार की राजधानी पटना से बंगाल जा रहे एक व्यसायी से करोड़ों की संपति लूट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस द्वारा जाल बिछाकर पकड़ लिया गया है। अपराधियों के पास से व्‍यवसायी से लुटे गए करोड़ों की संपत्ति बरामद कर ली गई है। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है। अपराधी गिरोह के दूसरे सदस्‍यों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।ओरमांझी थाना में रविवार को प्रेस वार्ता में रांची के एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एक इनोवा कार डब्लयूबी02एएल-9764 में सवार होकर व्यवसायी 56 केजी चांदी, 2.395 केजी सोना और 1.46 करोड़ रुपये नगद लेकर बिहार से बंगाल जा रहा था। इसकी भनक अपराधियों को लग गई। झारखंड के कोडरमा के पास अपराधियों ने व्यवसायी सहित उसकी इनोवा कार को कब्जे में कर लिया।

वे व्‍यवसायी के साथ कार में सवार होकर अपने ठिकाने की ओर भाग रहे थे। इस बीच गुप्त सूचना मिलने के बाद राज्य के सभी इंट्री प्‍वाइंट पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई। रांची जिले के ओरमांझी में शास्त्री चौक के पास ग्रामीण डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह व थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो के नेतृत्व में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment