साउथ दिल्ली के हर वार्ड में लगेंगे 20 WiFi हॉटस्पॉट, 1 घंटे के लिए मिलेगा फ्री इंटरनेट!


 

साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने हर वार्ड में 20 वाईफाई हॉटस्पॉट (WiFi Hotspots) लगाने की योजना की शुरुआत की है. पीएम वाणी योजना (PM Wani Scheme) के तहत लगाए जाने वाले यह वाईफाई हॉटस्पॉट हर वार्ड में लगाये जाएंगे. खासकर जेजे कॉलोनी की 20 छोटी दुकानों को पीडीओ यानी पब्लिक डाटा ऑफिस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. इनकी PDO पर नागरिकों को हर रोज एक घंटा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा.

दुकानदारों को मिलेगा मुनाफे का 50 फीसदी

वहीं, इसके बाद 1 घंटे के लिए एमसीडी ₹5 हर रोज चार्ज करेगी. वहीं, ₹10 प्रति सप्ताह चार्ज करेगी. अगर कोई अनलिमिटेड वाईफाई की सेवा लेना चाहता है तो वह हर माह ₹50 अदा करके यह सेवा खरीद सकता है. साउथ एमसीडी दुकानदारों को इस इंटरनेट बिक्री राशि का 50 फ़ीसदी मुनाफे के तौर पर रिटर्न में देगी.

साउथ दिल्ली की मेयर अनामिका और डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना ने पीएम वाणी योजना का उद्घाटन किया. दक्षिणी निगम की ओर से भारत सरकार की  नागरिक सेवा केंद्र (सीएमसी) के माध्यम से 15 नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना की भी शुरुआत की गई.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment