'सोनार बांग्ला': बीजेपी के मैनिफेस्टो में क्या-क्या?



पूरे जोर शोर से पश्चिम बंगाल के चुनाव में उतरने वाली भारतीय जनता पार्टी ने  चुनावों में अपना परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी संदर्भ में रविवार को पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इसका नाम संकल्‍प पत्र रखा है। बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में कई लुभावने वादे किए हैं। बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर पार्टी ने अपना लक्ष्‍य स्‍पष्‍ट रखा है। शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सीएए लागू किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वादा किया गया है।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए एम्‍स बनाने का वादा किया है। इसके अलावा राज्‍य के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने का वादा किया गया। शाह ने कहा कि इसके साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता बनर्जी ने नहीं पहुंचाया है, उसे भी सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे। केंद्र सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा। मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment