भारत-पाकिस्तान संबंधों में आया नया मोड़, शुरू होगा व्यापार

 


जी हां दोनों देशों में एक लंबे तनाव के बाद अब रिश्तो पर जमी बर्फ पिघलती हुई दिख रही है। ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि बैक डोर डिप्लोमेसी की वजह से यह तमाम बर्फ पिघली है। कई लोग इसके पीछे मिडिल ईस्ट के कुछ देशों की पहल को जिम्मेदार बता रहे हैं तो कई लोग भारत और पाकिस्तान के ही डिप्लोमेट की सफलता मान रहे हैं, परंतु लेटेस्ट अपडेट यह है कि इमरान खान कैबिनेट द्वारा भारत पाकिस्तान के बीच व्यापार शुरू करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच में व्यापार ठप हो गया था और अब तकरीबन 19 माह बाद भारत से व्यापार बहाली का फैसला पाकिस्तान द्वारा लिया गया है।

इस कड़ी में जून 2021 तक भारत से कपास का आयात पाकिस्तान द्वारा किया जाएगा तो चीनी को लेकर भी जल्द ही फैसला लिया जा सकता है । बता दें कि पाकिस्तान की कैबिनेट इकोनामिक कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा एक रिपोर्ट में इस बात की अपील की गई थी कि दोनों देशों के बीच में ट्रेड शुरू किया जाना चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय नीति की तरह इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान इन चीजों पर किस प्रकार का रवैया अख्तियार करता है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment