'क्या पिटाई शब्द कहीं से न्यायोचित है', गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया - Bihar Controversy

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हीं से पूछिए कि क्या 'पिटाई शब्द कहीं से न्यायोचित हैं'. एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से जब गिरीराज सिंह के बयान पर सवाल दागा गया तो पहले तो वो इससे बचते हुए दिखाई दिए और गिरीराज सिंह (Giriraj Singh) से ही सवाल पूछने के लिए कहते रहे लेकिन जब सवालों का सिलसिला नहीं थमा तो उन्होंने कहा कि उनसे पूछिए कि क्या पिटाई शब्द कहीं से न्यायोचित है. 

दरअसल, गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के कार्यक्रम के दौरान मंच कहा कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे ‘‘बेंत से मारिए.'' अपने बेबाक बयनों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता यहां खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री ने कहा कि उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं धरते हैं. सिंह ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं. सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ.... इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है. 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment