नाट्यम फिल्म एंड थियेटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित लघु नाट्य प्रतियोगिता का समापन - Laghu Natya Pratiyogita


दिनांक 21 मार्च 2021 को नाट्यम स्टूडियो जहांगीर पुरी दिल्ली में लघु नाट्य प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के नेता श्री बृजेश गोयल थे। 

लघु नाटक प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज, ट्रामा सोसायटी व दिल्ली, कोटा, राजस्थान, कानपुर के नाटककार शामिल हुए। 2 दिन चले इस प्रतियोगिता में प्रथम दिन थिएटर लीला एक्टिंग स्कूल दिल्ली के द्वारा मशहूर फिल्म अभिनेता मानव कौल द्वारा लिखित और वरुण शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक का मंचन किया गया।

दूसरा नाटक कैनवास की मौत- ब्लैक चाक थियेटर कानपुर द्वारा किया गया, जिसके निर्देशक शेखर मिश्रा थे। इस लघु नाटक प्रतियोगिता का उद्घाटन नाट्यम फिल्म एंड थियेटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री दीपक झा, आर्टिस्ट डायरेक्टर इमरान रजा और प्रतियोगिता के प्रमुख श्री चंद्रशेखर प्रसाद जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। 

समारोह के दूसरे दिन राजधानी कॉलेज के द्वारा आर्सेनिक एंड ओल्ड लेस का मंचन हुआ। आव्हान थिएटर दिल्ली द्वारा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक हवालात का मंचन हुआ। 

कॉमन पीपल थिएटर सोसायटी दिल्ली के नाटक द्वारा नाटक किया गया, हत्या या मुक्ति, जिसके निर्देशक रोशन सिंह जी है। रूप कला और साहित्य संस्थान कोटा द्वारा प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा नाट्यम के छात्रों द्वारा नाटक टेक्स फ्री का मंचन किया गया, जिसके लेखक चंद्रशेखर फँसालकर और निर्देशक दीपक झा जी हैं। 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री बृजेश गोयल चेयरमैन (सीटीआई) मेंबर इकॉनमी फाइनैंशल कमेटी, दिल्ली सरकार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ नाटक टीम, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मेल, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फीमेल तथा सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ आम आदमी पार्टी नेता श्री बृजेश गोयल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।






Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment