पीएम किसान की 8वीं किस्‍त जारी होगी अब, इसके पहले करें यह काम

 


क्‍या आप किसान हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। प्रधानमंत्री किसान की आठवीं किस्‍त इस महीने में आने वाली है। पीएम किसान सम्‍मान निधि के 11 करोड़ 74 लाख अभ्‍यार्थियों के खाते में आठवीं किस्‍त बहुत जल्‍द ही खाते में आ जाएगी। क्‍या आपका नाम पीएम किसान लिस्‍ट में है, तो तैयार हो जाइए। आप आज ही अपना स्टेटस चेक करें। मसलन आपको कितनी किस्त मिल चुकी है ? क्‍या आपकी कोई  किस्त रुकी है ? आप किस्त रुकने की वजह भी जान सकते हैं। उन्हें तत्‍काल दुरुस्‍त करा सकते हैं। आप अगली किस्त को पा सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्‍टेप को फॉलो करें।दरअसल, सरकार प्रधानमंत्री किसान के सभी लाभार्थियों की एक सूची जारी करती है। इस सूची में जिनका नाम होता है, उन्हें ही यह किस्त आती है। इसलिए यह जरूरी है कि सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि आपका नाम इस सूची में है कि नहीं। इसे आसान सात स्‍टेप से जाना जा सकता है। अभी तक सरकार सात किस्तें जारी कर चुकी है। आखिरी किस्त दिसंबर 2020 में जारी हुई थी। अब 1 अप्रैल से किसानों के खाते में 2000 रुपए की 8वीं किस्त आने वाली है। इस प्रकार 8वीं किस्त के साथ किसानों के खाते में 6000 रुपए आ जाएंगे।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment