बिहार में 9 लाख कोरोना वैक्सीन लेकर जा रही बस हुई खराब, लोगों ने धक्के लगाकर मंजिल तक पहुंचाया

पटना: बिहार से सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें कुछ लोग कोरोना टीका से भरे वाहन को धक्का मार रहे हैं. वाहन के अंदर करीब 9 लाख टीके के खुराक हैं. लेकिन बैट्री डाउन होने की वजह से वाहन को धक्का लगाना पड़ा. इस वीडियो को ट्विटर पर NDTV संवाददाता मनीष कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, “जिस वाहन को बैट्री डाउन के कारण धक्का दिया जा रहा है, उसमें कोरोना के करीब नौ लाख वैक्सीन डोज हैं. जो आज पटना पहुंचा.” बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर 4.62 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना पंजीकरण कराया है.

इस ट्वीट पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. एक और यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा है, “तेजस्वी यादव ने सही कहा था, सीएम साहब डिप्रेशन में हैं, जबसे 43 सीट आई है, ये सवाल पूछिएगा आप आज, सरकार भी ऐसे ही 4 पहियो की धक्के मार-मारके चल रही है.” एक और अन्य यूजर ने लिखा है, “ये गाड़ी बिहार सरकार की ही घोतक है. भ्रष्टाचार की गाड़ी में सभी मंत्री धक्का लगाये जा रहे हैं, पर नीतीश कुमार की बेइज्जती है जो रोज हो जाती है.”

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment