बिहार में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या



बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में इस महीने की शुरूआत में जहां संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी नीचे थी वहीं अब यह आंकड़ा 14 प्रतिशत से ज्यादा तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में 1 अप्रैल को विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 60,262 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 488 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जो जांच का 0.81 प्रतिशत है। इसी तरह सोमवार यानी 26 अप्रैल को राज्य में 11,801 नए संक्रमित मिले थे, जबकि इस दिन 80,461 नमूनों की जांच की गई थी। इस तरह देखा जाए तो संक्रमण की दर 14.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यानी 100 लोगों की जांच पर अब करीब 15 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment