बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान शनिवार को कूचबिहार जिले के सितालकुची में एक पोलिंग बूथ पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआइएसएफ ने आत्मरक्षा में कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआइएसएफ जवानों की राइफलें छीनने की भी कोशिश की। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मारे गए चारों लोगों के पार्टी समर्थन होने का दावा करते हुए केंद्रीय बलों व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता ने जहां इसे अमित शाह की साजिश बताया तो तृणमूल नेता डोला सेन ने यहां तक कहा है कि केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्होंने हदें पार कर दी है।
वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसफ) ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली सीआइएसएफ की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था। इस दौरान हाथापाई में एक बच्चा नीचे गिर गया और उपद्रवियों ने क्यूआरटी के वाहन को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और क्यूआरटी कर्मियों पर हमला किया।
0 comments:
Post a Comment