बच्चे में अगर दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं कोरोना टेस्ट


 

दूसरी लहर के बाद तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के बीच कहा जा रहा है कि Covid का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं दूसरी ओर अभी तक किसी भी वैक्सीन को बच्चों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि नया स्ट्रेन बच्चों पर कैसे असर डाल सकता है और इसके कैसे लक्षण उनमें नजर आ सकते हैं।

नीचे दिए गए लक्षणों में से अगर कोई भी आपको अपने बच्चे में नजर आए, तो टेस्ट कराने में ही भलाई है।

बुखार का बने रहना
त्वचा पर चकत्ते, कोविड टोज़
आंखें लाल होना
शरीर या जोड़ों में दर्द
उल्टी जैसा होना, पेट में ऐंठन या इससे संबंधित अन्य समस्या
फंटे होठ, चेहरे और होठों पर का नीला पड़ना
इरिटेशन
थकान, सुस्ती और अधिक नींद आना

कोरोना के लक्षण छोटे शिशुओं में भी दिख सकते हैं। ऐसे जो या तो पैदा हुए हैं और एक साल से भी छोटे हैं।

त्वचा पर अलग रंग के पैच नजर आना
बुखार
भूख न लगना या चिड़चिड़ापन
उल्टी
मांसपेशियों में दर्द
होठों व त्वचा में सूजन
छाले होना

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment