कोरोना के इलाज में जायडस कैडिला की विराफिन करेगी मदद



देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई है। हालांकि सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसके मद्देनजर देश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। वहीं, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने वयस्कों में कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला  की विराफिन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।


बता दें कि जायडस कैडिला गुजरात के अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि Pegylated Interferon alpha-2b, ‘Virafin’ के कोरोना संक्रमित वयस्कों में आपात इस्तेमाल से काफी मदद मिलेगी। जायडस कैडिला ने कहा कि अस्पतालों को विराफिन दवा मुहैया कराई जाएगी। यह एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना के इलाज को और सुविधाजनक बना देगा।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment