राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते नए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. DMRC ने केजरीवाल सरकार की इस घोषणा के बाद दिल्ली मेट्रो की तरफ से रात को सवारियों के मेट्रो में प्रवेश को लेकर मंगलवार को महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है.
डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली में आज रात से लागू हो रहे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रो मे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक केवल उन सवारियों को इजाजत दी जाएगी सरकारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं की कैटगरी में आते हैं. उन्हें डीएमआरसी या सीआईएसएफ के कर्मियों की तरफ से वैध पहचान पत्र के वैरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.
In view of imposition of night curfew in Delhi starting tonight, entry in metro from 10 pm to 5 am will be allowed only to those passengers who fall in essential category as per govt order, after verification of their valid IDs by DMRC/CISF personnel: DMRC pic.twitter.com/6H8vcTtZ5V
— ANI (@ANI) April 6, 2021
0 comments:
Post a Comment