कोरोना का टीका लगाओ, गोल्ड पाओ

 


देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण  के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण पेशानी पर बल लाने वाला साबित हो रहा है. कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू समेत सख्त कोरोना गाइडलाइंस का विभिन्न राज्य अपने-अपने स्तर पर पालन कर रहे हैं. कोरोना टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इन सबके बीच एक दिलचस्प खबर आई है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सोना और अन्य उपहार दिए जा रहे हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के राजकोट में ऐसा ही हो रहा है वहां पर वैक्सीन लगवाने पर सोना और अन्य गिफ्ट दिए जा रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में सुनार समुदाय  वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त में गिफ्ट दे रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सुनार समुदाय ने मुफ्त गिफ्ट के तौर पर महिलाओं को गोल्ड नोज पिन और पुरुषों को एक हैंड ब्लेडर दिया जा रहा है. हालांकि यह उपहार सुनार समुदाय के शिविर में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ही दिया जा रहा है. 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment