ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस तरह पहचानें प्रोडक्ट असली है या नकली



 लोगों को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आकर्षक डील और ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि, इस दौरान बड़े पैमाने पर नकली प्रोडक्ट की बिक्री भी की जा रही है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि नकली प्रोडक्ट को पहचाने कैसे की जाए, आईये जानते हैं कैसे इलेक्ट्रॉनिक और FMCG कंपनियां नकली प्रोडक्ट से बचाव के लिए एक खास तरह का QR कोड और होलोग्राम लगाने लगी है, जिसके जरिए असली नकली की पहचान हो सकती है।  इसके अलावा नकली प्रोडक्ट की पहचान के लिए फूड रेगुलेटर FSSAI के Smart Consumer ऐप की भी सहायता ले सकते हैं। इसे Google Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप में आपको QR code स्कैन करने और QR नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग डिटेल हासिल हो जाएगी। इस तरह प्रोडक्ट के असली और नकली होने की पहचान की जा सकेगी। 


नकली प्रोडक्ट की पहचान कंपनी के लोगो और स्पेलिंग से की जा सकती है। नकली सामान बेचने वाली कंपनियां बिल्कुल हूबहू logo बनाती हैं। लेकिन यह logo ब्रांड के logo से कुछ अलग होता है। साथ ही ब्रांड के नाम में स्पेलिंग की गलत प्लेसिंग करके नकली प्रोडक्ट की बिक्री करती हैं। ऐसे में ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते समय हमेशा ब्रांड के लोगो ध्यान से देखना चाहिए। साथ ही प्रोडक्ट की स्पेलिंग की भी सही से जांच पड़ताल करनी चाहिए।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment