कोरोना से जान गंवाने वाले परिवारों की आवाज बन रहे हैं सोनू सूद


 

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने परिजनों को खोया है उनके लिए एक मुहिम शुरू की है. सोनू सूद ने देश की सरकार से अपील की है कि जो बच्चे इस कोरोना काल में अपने परिजनों को खोए हैं उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी खुद उठाएं. सोनू सूद ने कहा कि सरकार ऐसे नियम बनाये जिससे उनके फ्यूचर को देखते हुए उनकी किसी भी तरह की पढ़ाई का खर्च खुद से न वहन करना पड़े ऐसे बच्चों के पढ़ाई के खर्चे सरकार उठाये ताकि वो अपना भविष्य बना सकें. सोनू सूद ने आगे कहा कि सरकार से मेरी गुजारिश है कि वो इसको लेकर कोई नियम जरूर बनायें और उन लोगों से भी आग्रह किया जो लोग ये वीडियो देख रहे हों वो आगे आकर मेरे साथ आकर मेरी इस बात को सरकार तक आगे बढ़ाए.

गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें उन्होंने कोरोना काल में अपने परिजनों को गवांने वाले बच्चों को लेकर ये मांग की है. आपको बता दें कि ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है. इस वीडियो में सोनू सूद ने ये अपील भी की है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उनकी ये बात सरकार तक पहुंच जाए.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment