UNSC प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा अमेरिका, इजरायल ने कहा यह 'घिनौना', 'शर्मनाक' - Israel News

जेरुसलम इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इजरायल विरोधी एक प्रस्ताव को पारित होने देने के लिए अमेरिका की कड़ी आलोचना की है। UNSC के इस प्रस्ताव में वेस्ट बैंक और पूर्वी जेरुसलम में इजरायल की बस्ती के निर्माण की निंदा की गई थी। ओबामा प्रशासन पर इस प्रस्ताव को पारित होने से रोकने के लिए काफी दबाव था। बावजूद इसके अमेरिका वोटिंग से दूर रहा और प्रस्ताव पारित होने दिया। इजरायल ने उसके इस कदम को 'घिनौना' और 'शर्मनाक' बताया है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'संयुक्त राष्ट्र में इजरायल विरोधी प्रस्ताव को इस्राइल स्पष्ट रूप से खारिज करता है। वह इसके मुताबिक नहीं चलेगा।' PMO ने कहा, 'सीरिया के नरसंहार को रोकने के लिए सुरक्षा परिषद कुछ नहीं करती, लेकिन वह मिडल ईस्ट के एकमात्र लोकतांत्रिक देश इजरायल को अलग कर रही है। ओबामा प्रशासन ना सिर्फ इजरायल को संयुक्त राष्ट्र के इस उत्पीड़न से बचाने में असफल रहा बल्कि ऐसा करने में उसका (संयुक्त राष्ट्र) साथ दिया।' इजरायल के PMO ने कहा कि इजरायल इस बेतुके प्रस्ताव से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ काम करने को लेकर विचार कर रहा था। इस बयान पर ट्रंप ने तुरंत ट्वीट कर कहा, 'जहां तक संयुक्त राष्ट्र की बात है, 20 जनवरी के बाद हालात अलग होंगे।' ट्रंप का इशारा था कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायल और अमेरिका के रणनीतिक संबंध सामान्य रूप से चलेंगे।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment