दिल्ली सरकार ने पेश किया 2018 19 का बजट - delhi budget 2018 19 delhi government introduces rs 53 thousand crore budget

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 2018-19 का बजट पेश कर दिया है. राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कुल बजट 53,000 करोड़ रुपये का है. उन्होंने कहा कि साल 2014-15 का बजट 30,940 करोड़ रुपये जबकि 2011-12 का बजट 26,402 करोड़ रुपये था.

1- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 लाख 20 हजार सीसीटीवी लगाए जाने का प्रस्ताव, हर स्कूल में 150 से ज्यादा सीसीटीवी होंगे! अभिभावक इंटरनेट के ज़रिए अपने बच्चों को देख सकेंगे.

2-दिल्ली के अंबेडकर नगर और द्वारका में नए सरकारी अस्पताल! तीन स्तरीय स्वास्थ्य ढांचे के तहत 164 मोहल्ला क्लिनिक बने, 520 के लिए नए स्थान का चयन हुआ! मोहल्ला क्लीनिक के लिए 403 करोड़ का बजट प्रस्तावित.

3- दिल्ली में सीएनजी फिट गाडियां सस्ती होंगी! कंपनी फिट सीएनजी वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फीस में 50% छूट का प्रस्ताव.


 4- दिल्ली में हर किसी के स्वास्थ का बीमा करवाएगी सरकार, स्वास्थ बीमा के लिए ₹100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.

5- वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत के लिए 53 करोड़ का प्रस्ताव, एलजी की मंजूरी मिलना बाकी. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment