मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन करने जाएंगे राहुल - rahul gandhi karnataka assembly election mysore mandya

मैसूर: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्‍य का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल शनिवार को मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन करने जाएंगे. बता दें, मैसूर सीएम सिद्धारमैया का गृह जनपद भी है. इससे पहले भी राहुल राज्‍य में मंदिर और मठों का दर्शन करते रहे हैं. बुधवार (21 मार्च) को राहुल चिकमंगलूर के शृंगेरी शारदा पीठ पहुंचे थे और यहां पारंपरिक वेशभूषा में पूजा की थी.



राहुल गांधी कर्नाटक में भी गुजरात चुनाव की तर्ज पर सॉफ्ट हिंदुत्‍व का कार्ड खेल रहे हैं. इसी कारण अपने दौरे के दौरान वे लगातार मंदिर और मठों का दर्शन कर रहे हैं.

मैसूर का चामुंडेश्वरी मंदिर राज्‍य के बड़े मंदिरों में से एक है. इसके प्रति लोगों की आस्‍था भी बहुत है. इस लिए राहुल का यहां दर्शन के लिए जाना उनके सॉफ्ट हिंदुत्‍व के कार्ड के लिए मुफीद साबित होगा.

ये नवरात्र का समय है ऐसे में मैसूर में मां चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर में लोगों की आमद भी बहुत है.

दरअसल 10 राज्यों में चुनाव हार चुकी कांग्रेस की कर्नाटक के चुनावी बिसात में हर चाल बेहद सधी हुई है. इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर धार्मिक केंद्र पर मत्था टेक रहे हैं. 



राहुल गांधी का कार्यक्रम

09.15 AM: राहुल मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे.

10.15 AM: मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज में छात्रों से करेंगे बात.

12.00 PM: चामाराजानगर जिला के अंबेडकर स्‍टेडियम ग्राउंड में राहुल नुक्कड़ सभा करेंगे.

05.15 PM: मांड्या के कनाका दास स्‍टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment