मोदी सरकार के लिए निबंध लिख‍िए, 25 हजार रुपये तक इनाम पाइएwrite-essay-earn-with-modi-government-mygov-tut

मोदी सरकार ने एक निबंध प्रत‍ियोगिता का आयोजन किया है. इस आयोजन में स्कूली बच्चों से लेकर 25 साल की उम्र तक का युवा भाग ले सकता है. इसमें जीत पर आप 25 हजार रुपये तक का इनाम हासिल कर सकते हैं.मोदी सरकार ने 'अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन इंडियन फॉरेन पॉलिसी' की थीम पर निबंध प्रत‍ियोग‍िता का आयोजन किया है. इसमें दो श्रेणी तय की गई हैं. एक, जूनियर लेवल (15-18 साल) और दूसरी सीनियर लेवल (18-25 साल). जूनियर लेवल की श्रेणी में आने वाले लोगों को 'जलवायु परिवर्तन भारत की विदेश नीति के लिए अहम क्यों है' इस विषय पर निबंध लिखना है. इस श्रेणी में पहले पायदान पर आने वाले बच्चे को 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. दूसरे नंबर पर आने वाले को 10 हजार और तीसरे रैंक वाले को 5 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.सीनियर लेवल की बात करें, तो इन्हें 'क्या भारत की विदेश नीति हमारे विकास के लिए अहम है' विषय पर निबंध लिखना होगा.इसमें पहली रैंक हासिल करने वाले को 25 हजार, दूसरे को 15 हजार और तीसरे को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.इस आयोजन में भाग लेने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई तक है. हालांकि इससे पहले कि आप निबंध लिखने पर काम शुरू करें, इससे जुड़े नियम व शर्तें जरूर पढ़ लें. ये नियम व शर्तें आप Mygov.in के 'क्रिएटिव कॉर्नर' में पहुंचकर पढ़ सकते हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment