मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. विमान में चार लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. विमान में सवार सभी चार के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई है. वहीं घटनास्थल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे.बता दें कि प्लेन के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स मिलने से प्लेन के क्रैश होने के कारण का जल्द पता लगने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई है.मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों में कैप्टन पी.एस राजपूत, कॉ-पायलेट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि, एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मनीष पांडे भी शामिल हैं. ये विमान मुंबई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में क्रैश हुआ है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. आपको बता दें कि जिस जगह से विमान क्रैश हुआ है वो रिहायशी इलाका है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ. इस विमान का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है. पहले इस तरह की खबर आई थी कि ये प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन बाद में सरकार की ओर से बयान आया कि ये विमान यूपी सरकार का नहीं है. यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY Aviation Pvt Ltd. को बेच दिया था.उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था. लेकिन 2014 में ही बेचा गया था. बताया जा रहा है कि ये जुहू एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था, प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ अचानक उसमें आग लग गई. विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिरा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment