अमीरों के लिए डिस्काउंट है शराब बैन पर नीतीश सरकार का नया कानून: तेजस्वी-amendment-in-the-liquor-law

पटना: बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा में पारित नए शराबबंदी बिल पर सवाल खड़े किए हैं। सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा इस नए बिल के तहत लगाया जाने वाला जुर्माना अमीरों के लिए एक डिस्काउंट की तरह है। तेजस्वी ने राज्य सीमा पर दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी रोकने की भी सलाह दी है। शराबबंदी से जुड़े नए बिल पर तेजस्वी ने कहा, 'शराब बैन से जुड़े नियमों में किया गया बदलाव अमीरों के लिए डिस्काउंट है। 50 हजार रुपये का जुर्माना भरने की बजाए अमीर लोग 5 हजार रुपये देकर शराब हासिल कर लेंगे।' तेजस्वी ने कहा, 'शराब बैन के बाद भी राज्य में लोग शराब के साथ पकड़े गए हैं। यह बिहार सरकार की जिम्मेदारी है कि राज्य की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ाई जाए, साथ ही उन फैक्ट्रियों पर भी लगाम लगे जहां से शराब राज्य में आ रही है।' बता दें कि बिहार विधानसभा में सोमवार को नया शराबबंदी कानून पारित हो गया। नए कानून में शराबबंदी के कई प्रावधानों को नरम बनाया गया है। इस कानून को पेश करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को गरीब आदमी के लिए लाया गया था। गरीब लोग अपनी आय का बड़ा हिस्‍सा शराब खरीदने पर खर्च कर रहे थे और घरेलू हिंसा बढ़ गई थी। दरअसल विपक्ष के नेताओं का आरोप था कि शराबबंदी की आड़ में दलितों और पिछड़ों को गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अबतक 1.5 लाख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नीतीश कुमार ने आबकारी ऐक्ट के दुरुपयोग की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कानून में बदलाव का संकेत दिया था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment