शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को दी सलाह, बताया- वह क्यों हैं सरकार के साथ

नई दिल्ली : केंद्र में अपनी ही पार्टी की सरकार पर पिछले चार साल में उनके ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इतनी बार जुबानी हमले किए हैं, जितने किसी विपक्षी सांसद ने भी नहीं किए होंगे. ऐसे में जब भी संसद में वोटिंग संबंधी बात होती है, तो सबसे पहले निगाह उन्हीं पर जाती है. ऐसे पलों में उनका स्टैंड क्या होगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को ही बता दिया कि वह संसद में सरकार के साथ रहेंगे और विपक्ष के प्रस्ताव के खिलाफ वोट देंगे. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है, मुझे लगता है विपक्ष में कई बौद्धिक और समझदार लोग हैं. लेकिन उन्हें ये बाद में करना चाहिए था, क्योंकि हमारे पास नंबर हैं. हमारा आत्मविश्वास बहुत ज्यादा है. मैंने बीजेपी को नहीं छोड़ा है. पार्टी ने भी मुझे नहीं छोड़ा है. अभी तक मैं भाजपा में हूं. मैं व्हिप का उल्लंघन नहीं करूंगा. अभी मैं भाजपा का समर्थन करूंगा.अगर हम शत्रुघ्न सिन्हा के बयान को देखें तो पाएंगे कि वह विपक्ष को सीख दे रहे हैं कि उन्हें अभी ये नहीं करना चाहिए था. या उन्हें ऐसे समय करना चाहिए था, जब भाजपा के पास पर्याप्त नंबर न हों. गौरतलब है कि पिछले चार साल में शत्रुघ्न सिन्हा ने हमेशा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. यहां तक कि कई बार वह सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साध चुके हैं.कांग्रेस और टीडीपी द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को वोटिंग होगी. भाजपा के पास वैसे तो सरकार बचाने के लिए पूरे नंबर हैं. उसे शिवसेना ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी है. एआईएडीएमके भी उसे समर्थन दे देगी. अभी बीजू जनता दल ने किसी को भी समर्थन देने की घोषणा नहीं की है. ऐसे में उस पर सभी की निगाहें रहेंगी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment