FIFA WC: सेमीफाइनल में हार के बाद यूं आंसुओं में डूबा इंग्लैंड, रोते दिखे लोग

फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। अपने देश को हारते देख रूस पहुंचे लगभग 10 हजार इंग्लियश टीम के फैंस आंसुओं में डूब गए। जो जहां था, वहीं रोने लगा। मायूसी का आलम यह था कि कई लोग तो मैच खत्म होने के काफी समय बाद तक दर्शकदीर्घा में ही बैठे रोते रहे।यह हार इसलिए भी फैंस के लिए अधिक दुखद रही, क्योंकि इंग्लैंड टीम ने शुरुआत में बढ़त ले ली थी, लेकिन अतिरिक्त समय में उसे गोल खाकर बाहर होना पड़ गया। मैच निर्धारित समय के बाद 1-1 से बराबर था, जिसके बाद मानजुकिच ने अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में 119वें मिनट में गोल दाग दिया। बता दें कि किरेन ट्रिपियर ने 5वें मिनट में ही दमदार फ्री किक पर गोल लगाकर इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन इवान पेरिसिच (68वें मिनट) ने क्रोएशिया को दूसरे हाफ में बराबरी दिला दी थी। मैच खत्म होने के बाद कोच साउथगेट कप्तान हैरी केन सहित कई खिलाड़ियों को संभालते दिखे। अधिकतर खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे। इंग्लिश टीम 28 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन क्रोएशिया से मिली हार के बाद उसे निराश होना पड़ा। टूर्नमेंट में क्रोएशिया ने जिस अंदाज में शुरुआत की और अर्जेंटीना के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया उसके बाद से ही उसे जाइंट किलर कहा जाने लगा था। अब वह फाइनल में पहुंचा चुका है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment