अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, शेयर बाजार में दिखी 200 अंकों की गिरावट- rupee-slides-to-a-new-low-sensex

गुरुवार को शेयर बाजार और मुद्रा बाजार की बहुत ही खराब शुरुआत देखने को मिली। रुपया अपने अभी तक के सबसे निचले स्तर पर चला गया, वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स 200 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला। 70.31 पर पहुंचा रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे टूटकर 70.19 के स्तर पर खुला है। खुलने के बाद रुपया 70.31 के स्तर तक टूटा है जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। हालांकि नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसलने के बाद पिछले कारोबारी दिन रुपये में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली थी और मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 69.89 के स्तर पर बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ 37,700 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक लुढ़क कर 11,397 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 27,850 के नीचे फिसल गया है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, यस बैंक, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स 4-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, एनएलसी इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल 2.6-1.75 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंट्रासॉफ्ट टेक, मंगलम ड्रग्स, डीआईसी इंडिया, बीजीआर एनर्जी और कोहिनूर फूड्स 20-6.1 फीसदी तक टूटे हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment