शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स फिर 38 हजार के पास-share-market-live-sensex

मुंबई : अमेरिका और चीन के गुरुवार रात व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार का रुख सकारात्मक रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक चढ़ गया और निफ्टी 11,400 अंक के पार चला गया. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.50 बजे 30 शेयर वाला बीएसई 297.19 अंक की तेजी के साथ 37,960 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 89.85 अंक की बढ़त के साथ 11,474.90 स्तर पर देखा गया. गुरुवार को 188 अंक गिरा था सेंसेक्स इससे पहले करीब 11 बजे बंबई शेयर बाजार का पर आधारित सेंसेक्स 262.91 अंक यानी 0.69 प्रतिशत चढ़कर 37,926.47 अंक पर पहुंच गया. पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 188.44 अंक गिरकर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 11,447.20 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका और चीन के व्यापार मुद्दों पर बातचीत फिर शुरू करने से निवेशकों के बीच धारणा मजबूत देखी गई. इसका असर शेयर बाजारों पर दिखा.कारोबार के दौरान मेटल, बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में भी सकारात्मक रुख है. बड़े शेयर ग्रासिम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, आईटीसी, टाटा मोटर्स और अदानी पोर्ट्स भी चढ़े हैं. जबकि भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, गेल, बीपीसीएल, बजाज ऑटो और विप्रो में गिरावट आई है. मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, नाल्को, जिंदल स्टील, एसजेवीएन और कंसाई नेरोलैक में तेजी आई है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment