अमित शाह को नहीं बोलने देने पर भड़की BJP- bjp-prakash-javadekar-hits-congress

राज्यसभा में अमित शाह को बोलने नहीं देने से भड़की बीजेपी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में विपक्ष के रवैया की कड़ी निंदा और मांग की कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को घुसपैठियों को लेकर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'आज राज्यसभा में खुद सभापति ने अमित शाह को बोलने का मौका दिया था. इसके बावजूद उनको न बोलने देना पूरी तरह गलत है. हम इसकी कड़ी निंदा करते है.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभापति ने एनआरसी पर अमित शाह को अपना भाषण पूरा करने के लिए बुलाया था, क्योंकि मंगलवार को व्यवधान के चलते उनका भाषण आधा हुआ था. हालांकि इससे पहले ही कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आपत्ति जताई कि अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि 1985 के बाद से अब तक एनआरसी को लागू करने की किसी में हिम्मत नहीं थी. जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष यह पहले से ही तय करके आया था कि आज सदन नहीं चलने देना है. यह लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बोलने से रोकना और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को न सुनना विपक्ष की एक साजिश है. जावड़ेकर ने कहा कि आज विपक्ष पहले से ही तय करके आया था कि राज्यसभा में अमित शाह और राजनाथ सिंह को बोलने नहीं देना है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं. आखिर चर्चा से क्यों भाग रही हैं कांग्रेस और टीएमसी प्रकाश जावड़ेकर ने सवाल उठाए कि कांग्रेस और टीएमसी को किस बात का भय है, जो चर्चा से भाग रही हैं? ये किसको बचाना चाहते हैं, क्योंकि राजीव गांधी ने ही असम समझौता किया था, जिसकी आत्मा एनआरसी है. इसका मतलब साफ है कि घुसपैठियों को यहां से निकालना है और इंदिरा गांधी खुद चाहती थीं कि बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए, लेकिन आज कांग्रेस का स्टैंड क्या है? क्या अब कांग्रेस का स्टैंड बदल गया है? कांग्रेस को इस पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. घुसपैठ पर अपना स्टैंड साफ करें सोनिया गांधीः बीजेपी प्रकाश जावड़ेकर ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि उनको घुसपैठ पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए, क्योंकि ममता बनर्जी भी उनसे मिलने वाली हैं. ममता बनर्जी का स्टैंड तो साफ है कि वो घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं और यहां रखना चाहती हैं, लेकिन सोनिया गांधी को बताना चाहिए कि वो क्या चाहती हैं? बीजेपी अध्यक्ष शाह नहीं, बल्कि टीएमसी नर्वसः जावड़ेकर 11 अगस्त को कोलकाता में अमित शाह की रैली से जुड़े सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अमित शाह नर्वस नहीं है, बल्कि टीएमसी नर्वस है. जिस तरह से BJP को बंगाल में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, उसे तृणमूल कांग्रेस डर गई है. तृणमूल कांग्रेस के कम्युनिस्ट शत्रु नहीं हैं, बल्कि बीजेपी उनको शत्रु लगती है. रैली की इजाजत देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने रैली की इजाजत देकर कोई एहसान नहीं किया है. वहां की सरकार को कार्यक्रम करने देना चाहिए, क्योंकि सभी को रैली करने का अधिकार है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment