विडियो: मंदसौर गैंगरेप के दोषी को बीजेपी नेता ने कोर्ट के बाहर जड़ा थप्पड़

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मासूम बच्ची के साथ बर्बर गैंगरेप के दोषियों इरफान और आसिफ को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले जब दोनों दोषी कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे तो वहां मौजूद बीजेपी नेता विनय दुबेला ने उनमें से एक को परिसर में ही थप्पड़ मार दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कोर्ट ने इरफान और आसिफ दोनों को मंगलवार को ही दोषी करार दिया था और शाम को सजा-ए-मौत सुनाई। मंदसौर में विशेष न्यायाधीश निशा गुप्ता की अदालत में पेश होने के लिए जैसे ही दोनों में से एक दोषी गाड़ी से उतरा, तो वहां मौजूद स्थानीय बीजेपी नेता विनय दुबेला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही विनय को किनारे कर दिया और दोषी को कोर्ट के अंदर ले गए। बता दें कि 26 जून को दो युवकों इरफान और आसिफ ने स्कूल से छुट्टी के बाद बच्ची का स्कूल के बाहर से उस समय अपहरण कर लिया था जब वह स्कूल के बाहर अपने पिता का इंतजार कर रही थी। बच्ची दूसरे दिन सुबह झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे गंभीर हालत में इंदौर के एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना से मध्य प्रदेश पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। लोगों ने दोषियों को तुरंत फांसी की सजा देने की मांग की थी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment