ICC डायरेक्टर बनेंगी इंदिरा नूई, डेढ़ अरब है सैलरी- indira-nooyi-will-be-first-independent-woman-director-of-icc

दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक इंदिरा नूई अमेरिकी फूड और बेवरेजेस कंपनी पेप्सिको का सीईओ पद छोड़ने जा रही हैं. 12 साल तक पेप्सिको का कारोबार संभालने के बाद नूई अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के साथ अपनी पारी शुरू करेंगी. वह आईसीसी बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में अपना करियर शुरू करेंगी.फरवरी में इंदिरा को निदेशक चुने जाने के वक्त आईसीसी ने बताया था कि वे साल के मध्य में आईसीसी में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी. उनके नाम के लिए पिछले साल जून में ही स्वीकृति दे दी गई थी. बता दें कि नूई 3 अक्टूबर को अपना पद छोड़ देंगी. उन्हें आईसीसी ने दो साल के लिए नियुक्त किया है. हालांकि कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन वे लगातार छह साल तक ही इस पद पर रह सकती है. इंदिरा नूई का जन्म चेन्नई में हुआ था और शुरुआती पढ़ाई भी चेन्नई में ही हुई. उन्होंने कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी और भारत में ही अपना करियर शुरु किया. उसके बाद उन्होंने अमेरिका में भी पढ़ाई की. कई कंपनियों में काम करने के बाद 1994 में इंदिरा ने पेप्सिको ज्वाइन किया था. 62 वर्षीय नूई ने कंपनी के साथ 24 साल तक काम किया है. वह 2006 में कंपनी की सीईओ बनीं. साल 2006 के बाद से वो दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में लगातार शामिल रही हैं. उन्हें 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उनका नाम सबसे ज्यादा सैलरी प्राप्त करने वाली महिला सीईओ में शामिल किया जाता है. उनकी सैलरी 25.9 डॉलर मिलियन यानी 1 अरब 70 करोड़ रुपये है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment