India vs England: कोहली का संघर्ष गया बेकार, भारत को मिली बर्मिंगम में हार

बर्मिंगम : विराट कोहली की संघर्षपूर्ण हाफ सेंचुरी के बावजूद शनिवार को भारत को बर्मिंगम टेस्ट के चौथे दिन ही 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। भारत के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 194 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से कोहली ने 51 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दोनों पारियों में क्रमश: 287 और 180 रन बनाए थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली के 149 रनों की पारी की बदौलत 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने अपने तीसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 110 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दिन के पहले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने दिनेश कार्तिक के रूप में भारत को छठा दिया। भारत ने अपने कल के स्कोर में दो रन का ही इजाफा किया। एंडरसन की गेंद कार्तिक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डेविड मलान के हाथों में गई। इसके बाद क्रीज पर हार्दिक पंड्या आए। कोहली और पंड्या ने मिलकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े। पंड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। भारत को करारा झटका तब लगा जब बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कोहली ने अक्रॉस जाकर गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड से जा टकरायी। अंपायर अलीम डार ने आउट देने में देर नहीं की। हालांकि कोहली ने इस पर रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में साफ हो गया था कि गेंद सीधा विकेटों में जा रही है। कोहली ने अपने टेस्ट अंतरराष्ट्रीय करियर की 17वीं हाफ सेंचुरी बनाई। स्टोक्स ने इसी ओवर में मोहम्मद शमी को विकेट के पीछे कैच करवाया। शमी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इशांत शर्मा ने 11 रन बनाए। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। लेकिन आदिल रशीद की एक गुगली पर वह LBW हो गए। इससे पहले तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 180 रन बनाए। 87 रनों पर इंग्लैंड के सात बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफी रन जोड़े। पहले दो सेशन में इशांत शर्मा (5/51) और आर. अश्विन (3/31) ने इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किलें पैदा कीं। इसके बाद ऑलराउंडर सैम करन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 63 रन बनाकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पाीर में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने मददगार परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय टॉप ऑर्डर को झटके दिए। भारतीय बल्लेबाजों का शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठने लाजमी हैं। इंग्लैंड को शुरुआत में ही कामयाबी मिली। ब्रॉड ने (2/29) ने मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी को तोड़ा। राहुल भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। वह विकेट पर कभी भी सेटल नहीं लगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment