उपसभापति चुनाव: NDA उम्मीदवार के समर्थन में आया शिरोमणि अकाली दल- akali-dal-support-nda-candidate-in-rajya-sabh

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल ने आज कहा कि वह राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राजग के किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार है. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अनुपस्थित रहने और पद के लिए राजग के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद बादल ने यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘अकाली दल पूरी दृढ़ता के साथ भाजपा के साथ खड़ा है. वह पद के लिए राजग के किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेगा.’’ राजग उम्मीदवार का समर्थन करेगी शिवसेना वहीं, शिवसेना ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए वह राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. शिवसेना से राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात कर नौ अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगा था. राउत ने कहा, ‘‘अमित शाह ने आज उद्धव जी से बात की और शिवसेना से समर्थन मांगा. हमने जद (यू) उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है क्योंकि उपसभापति का पद गैर-राजनीतिक है.’’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.जून से खाली है उपसभापति का पद गौरतलब है कि पी. जे. कुरियन के अवकाश ग्रहण करने के कारण जून से ही उपसभापति का पद खाली है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि विपक्ष संयुक्त रूप से इस पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा. वर्तमान में उच्च सदन में 244 सदस्य हैं. यदि चुनाव की स्थिति में सभी सदस्य उपस्थित रहते हैं तो जीत के लिए 123 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होगी. किसके पार्टी के पास कितने सदस्य सदन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है जिसके 73 सदस्य हैं. उसके बाद कांग्रेस के 50 सदस्य हैं. भाजपा के सहयोगी दलों जदयू, शिवसेना और अकाली दल के क्रमश: छह, तीन और तीन सदस्य हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment