विकास नहीं विरासत का है महागठबंधन- PM मोदी - pm-narendra-modi-interview-hits-rahul-gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनआरसी समेत कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी है. साथ ही विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने संसद में राहुल गांधी के इशारे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपना इशारा देखकर खुद तय करें कि उनकी हरकत कैसी थी? इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता पर भी चुटकी ली. शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी कहा कि विपक्ष का महागठबंधन विकास का नहीं, बल्कि विरासत का महागठबंधन हैं. अब देखना यह है कि यह महागठबंधन चुनाव के पहले टूटता है या फिर चुनाव के बाद. इस दरम्यान पीएम मोदी ने एनडीए के सहयोगी दलों के नाखुश होने की खबरों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल एकजुट हैं. अविश्वास प्रस्ताव और राज्यसभा उपसभापति चुनाव में जीत इसका सबूत हैं. उन्होंने कहा कि हमको एनडीए से बाहर के दलों का भी समर्थन मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जीएसटी पर भी लोगों को भड़काने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने उनको नकार दिया. एनसीआर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों का खुद के ऊपर से विश्वास खत्म हो गया है, उन लोगों को जन समर्थन खोने का डर सता रहा है. ऐसे लोग गृहयुद्ध, खूनखराबा और देश के टुकड़े-टुकड़े जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. भरोसा खोने वालों को अब देश की संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं नहीं हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि गृहयुद्ध और खूनखराबा की बात करने वालों को देश के नब्ज की समझ नहीं है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी नागरिक को अपना वतन नहीं छोड़ना पड़ेगा. एक प्रक्रिया के तहत ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा.' इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध और लिंचिंग की घटनाओं को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, 'ऐसी कोई भी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करने के लिए हर किसी को राजनीति से उठकर आगे आना चाहिए. मैं और मेरी पार्टी ने कई मौकों पर ऐसी घटनाओं का कड़ा विरोध किया हैं.' बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के नेता अक्सर आरोप लगाते रहते हैं कि पीएम मोदी महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों और लिंचिंग की घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं. आरक्षण के मुद्दे से जु़ड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई दूसरा विचार नहीं है. आरक्षण जारी रहेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. राहुल गांधी से खुद की तुलना करने पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं कामदार हूं और नामदार से खुद की तुलना नहीं कर सकता हूं.' एनडीए सरकार में नौकरियां नहीं पैदा होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ पिछले साल ही एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा हुईं. साल 2014 में मोबाइल बनाने की दो यूनिट थीं, जिनकी संख्या बढ़कर अब 120 हो गई हैं. आज हिंदुस्तान स्टार्टअप का शीर्ष हब बनकर उभर रहा है. पर्यटन के क्षेत्र में भी नौकरियों के अवसर बढ़े हैं. घरेलू और विदेश पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में नौकरियां पैदा हो रही हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment