ट्वीट पर ट्रोल बीजेपी: पेट्रोल-डीजल पर कहना कुछ चाहती थी और मैसेज कुछ और गया

पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियां इसके लिए मोदी सरकार दोषी ठहरा रही है, लेकिन मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय हालातों को दाम में बढ़ोतरी का मुख्य कारण बता रही है. दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को पूरा विपक्ष सड़कों पर था, देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ और कई जगह तो हिंसा भी हुई. लेकिन सड़क की लड़ाई के बाद असली जंग सोशल मीडिया पर शुरू हुई. सोशल मीडिया पर क्या हुआ? दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के कारण विपक्षी हमले झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ट्वीट कर जनता को कुछ समझाने की कोशिश की. लेकिन बीजेपी का ये दांव उल्टा पड़ गया. भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार शाम 4.45 बजे ट्वीट कर यूपीए सरकार और एनडीए सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों के अंतर को बताया गया. बीजेपी ने इस अंतर को ग्राफ के जरिए समझाया, लेकिन जिस तरह समझाया उस तरीके पर बीजेपी ही फंस गई. बीजेपी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और कांग्रेस ने भी इसको तुरंत लपका. कांग्रेस ने कुछ ही मिनटों में एक नया ग्राफ बनाया और बीजेपी को जवाब दिया और उसकी गलतियों को उजागर किया. इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस ग्राफ की किरकिरी हो रही है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment