ENGvIND: पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया से हनुमा विहारी का डेब्यू, अश्विन की जगह जडेजा

लंदन :भारत के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड ने लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में इस मैच के लिए 2 बदलाव किए गए हैं। हनुमा विहारी को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह और रविंद्र जडेजा को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। हनुमा को विराट ने सौंपी कैप मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में युवा ऑलराउंडर हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। वह टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 292वें खिलाड़ी बन गए। आंध्र प्रदेश में जन्मे हनुमा साल 2012 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। 24 साल के हनुमा ने 59 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 61.02 के औसत से 4821 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। वह हाल में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम का हिस्सा रहे थे और तब उन्होंने इंग्लैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज के 4 मैचों में 291 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा। सीरीज गंवा चुका है भारत भारतीय टीम साउथम्पटन में चौथे टेस्ट में हार के साथ ही 5 मैचों की सीरीज गंवा बैठा। इंग्लैंड टीम फिलहाल सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment