बॉलीवुड में MeToo: कौन तनुश्री के साथ, किसने दिया गोलमोल जवाब

तनुश्री और नाना के विवाद के बाद मीटू का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. तनुश्री ने जिस फिल्म (लाइफ ओके प्लीज) के दौरान अपने साथ हुई छेड़खानी की बात की है, उसकी असि‍स्टेंट डायरेक्टर शयनी शेट्टी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की है. शयनी ने कहा है, "फिल्म की शूटिंग में रिहर्सल के दौरान नाना के साथ काम करने में तनुश्री असहज हो रही थीं. " शयनी दूसरी आई विटनेस हैं. इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स धड़ों में बंट गए हैं. कोई तनुश्री के आरोपों को एक साहसी कदम बता रहा है तो किसी ने इसे पब्ल‍िसिटी स्टंट बताते हुए नाना का सपोर्ट किया. कुछ ऐसे चेहरे भी हैं, जो इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा.अमिताभ बच्चन: बिग बी ने तनुश्री की ओर से लगाए आरोप पर पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा, ''मैं न तनुश्री दत्ता हूं, न ही नाना पाटेकर. इसलिए मैं कैसे आपके सवाल का जवाब दे सकता हूं.'' सलमान: तनुश्री ने नाना पाटेकर पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. मुझे जानने और समझने दो कि क्या हुआ है. हम देखेंगे कि क्या हो रहा है. इस समय मुझे वाकई पता नहीं है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं." आमिर खान: आमिर, ऐसे सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा, ''मैं अभी ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता हूं. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरी फिल्म की रिलीज पर विवाद खड़ा हो सकता है. इसलिए मैं 8 नवंबर के बाद आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा.'' प्रियंका चोपड़ा : एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लिखा- Believe women. वहीं ट्विटर पर उन्होंने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors. ट्विंकल खन्ना: ट्विंकल ने पत्रकार जेनिस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''तनुश्री दत्ता को शेम और जज करने से पहले इसे पढ़ें. काम करने की जगह पर हैरेसमेंट और डरान-धमकाना ना हो, ये किसी भी महिला का मौलिक अधिकार है. इस बारे में बोलकर साहसी तनुश्री दत्ता ने बाकी महिलाओं के लिए गोल सेट किया है.'' ऋचा चड्ढा: तनुश्री के समर्थन में रिचा ने ट्वीट कर लिखा- ''तनुश्री दत्ता होना दुखद है. अकेला और सवालिया होना. कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती जो उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले. जो उनके साथ सेट पर हुआ वो डरावना था. उनकी बस यही गलती थी कि वे चुप नहीं रहीं. तनुश्री दत्ता होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए.'' अर्जुन कपूर : अर्जुन ने इस विवाद पर सख्त रवैया दिखाते हुए कहा, ''अगर जो कुछ तनुश्री कह रही हैं वो सच है तो इंडस्ट्री से होने के नाते हम चाहेंगे कि किसी के साथ ऐसा एक्सपीरियंस ना रहे. हमें समानता का माहौल बनाना पड़ेगा. हम चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे सेफ जगह हो.'' वे आगे कहते हैं, ''कामकाज की जगह जरूरी है कि लड़कियां सुरक्षित महसूस करें. ये दुखद है कि तनुश्री का मामला 10 साल बाद सामने आया. उनके साथ जो भी हुआ बुरा हुआ. अगर उनके आरोप सही हैं तो हमें आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.''
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment