'तनुश्री ऐसे आरोप लगा रही हैं जैसे विवेक ने स्ट्रिप होने को कहा'

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा था कि मूवी चॉकलेट के सेट पर विवेक ने कपड़े उतारकर को-एक्टर इरफान खान संग डांस करने को कहा था. इस विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री को नोटिस भेजा है. दूसरी तरफ, चॉकलेट के असिस्टेंट डायरेक्टर सत्यजीत गजमेर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. सत्यजीत ने तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि तनुश्री अपने बयान से ये बताने की कोशिश कर रही हैं जैसे उन्हें सभी कपड़े उतारने को कहा हो. मगर सच ये है कि एक्ट्रेस को बाथरोब हटाने को कहा था. उन्होंने लिखा- ''मैंने तनुश्री को बाथरोब हटाकर फिल्म के कॉस्ट्यूम में शूट करने को कहा था. जिसे तनुश्री ने बाथरोब के अंदर पहना था. ये पिंक कलर की ड्रेस थी. तनुश्री मीडिया में ऐसे बयान दे रही हैं जैसे उन्हें स्ट्रिप होने के लिए कहा गया हो. उनके आरोप बेबुनियाद हैं. कैसे कोई 200 लोगों के बीच किसी एक्ट्रेस को कपड़े उतारने को कह सकता है? '' वे कहते हैं, ''मुझे नहीं पता कि तनुश्री के ये सब करने के पीछे क्या मकसद है. लेकिन अपने स्वार्थ और पॉलिटिकल एजेंडा के लिए किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना गलत है.'' बता दें, तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में बॉलीवुड के कई सेलेब्स तनुश्री के सपोर्ट में बोल रहे हैं तो कुछ स्टार्स इस पर बोलने से कतरा रहे हैं. इसी बीच तनुश्री को दो लीगल नोटिस मिले हैं. नाना के अलावा विवेक अग्निहोत्री ने भी तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा, 'ये उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि भारत में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्राइज मिला है.' उन्होंने कहा कि ''नाना और विवेक अग्निहोत्रि की टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्म पर झूठ और गलतफहमी फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उनके समर्थक आगे आ रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.''
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment