जयसूर्या पर ऐंटी करप्शन नियमों के उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली श्री लंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पर आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत आरोप लगाया गया है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें 14 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। इस क्रिकेटर पर आईसीसी की ऐंटी करप्शन यूनिट को सहयोग न करने और जांच में रुकावट डालने के आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत आरोप लगे हैं। ICC ने जयसूर्या को इस मामले में 14 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। आईसीसी ने जारी अपनी विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने ICC के दो नियमों का उल्लंघन किया है। जयसूर्या ने कैसे प्रभावित की जांच श्री लंका क्रिकेट (SLC) सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने ऐंटी करप्शन यूनिट (ACU) की जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके अलावा उन्होंन ACU को अपना मोबाइल देने से भी मना कर दिया। किन धाराओं के तहत घिरे हैं जयसूर्या? अनुच्छेद 2.4.6 यानी ACU की किसी जांच बिना पूरी हुए या इसके बिना किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले जांच में सहयोग करने से मना करना। इनमें जांच के दौरान सहयोग न करना, सबूत न देना या उनसे छेड़छाड़ करना भी शामिल है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment