हिमाचलः सोलन में गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिरी, सेना के 35 जवानों के दबने की आशंका- Loktantra Ki Buniyad

हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों में भारतीय सेना के 30 से 35 जवान भी शामिल हैं. ये जवान बस से कहीं जा रहे थे और यहां खाना खाने के लिए रुके थे. सूचना मिलने पर प्रशासन घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. यहां अभी जोरदार बारिश हो रही है और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. हिमाचल प्रदेश के सोलन में सड़क से गुजर रही एक गाड़ी के उस समय परखच्चे उड़ गए जब वो मलवे के साथ होटल के रिसेप्शन को तोड़कर नदी के पास जा गिरी. शनिवार को यहां इतनी तेज बारिश हुई कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. नदी और नाले इतने उफान पर आ गए कि पानी सड़कों पर उतर आया. नतीजन भारी तादार में मलवा और कीचड़ सीधे होटलों, घरों और कैंपिग साईटों में जा घुसा. इस दौरान कई होटलों, कैंपिंग साईटों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा, सोलन-चायल सड़क कई घंटे बंद रही जिससे टूरिस्टो को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment